कोडरमा, दिसम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में सोमवार को उपायुक्त के निर्देश पर दवा दुकानों में एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी तथा सतगावां थाना के एएसआई रणजीत सिंह ने दलबल के साथ किया। टीम द्वारा क्षेत्र के दर्जनों छोटे एवं बड़े दवा दुकानों की गहन जांच की गई। छापेमारी की जानकारी मिलते ही बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई दवा दुकानदारों और अन्य छोटे व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भागते देखे गए। वहीं प्रशासनिक टीम पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त जारी रखे हुए है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश दवा दुकानों में कागजात और दवाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गईं। केवल एक दुकान में स्टॉक पंजी नहीं मिलने पर संबंधित वि...