कोडरमा, अक्टूबर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति कोडरमा जिला इकाई द्वारा साहू धर्मशाला में सतगावां में दलित परिवारों को कोडरमा पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस द्वारा घर में घुस कर बेहरमी से मारपीट की घटना का कड़ी निंदा की गई। जिप सदस्य महादेव राम ने कहा पे नाराजगी जाहिर की। समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव राम ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और इस काला दिवस को लेकर प्रतिवाद मार्च व ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया। सभा का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंद्रदेव राम जबकि संचालन जिला सचिव गणेश दास द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न संगठन के सदस्य उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...