कोडरमा, जुलाई 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के हीरो पंचायत के हलकुशा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे एक अनियंत्रित यात्री बस रिहायशी घर की बाहरी दीवार तोड़ते हुए सीधे किचन में जा घुसी। हादसा उस वक्त हुआ जब घर की महिलाएं खाना पका रही थीं। तेज धमाके की आवाज़ सुनते ही महिलाएँ किसी तरह भागकर बच निकलीं, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिसे प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद हटाया गया। हलकुशा निवासी मधुसूदन यादव ने बताया कि देर रात उनके घर की महिलाएँ रसोई में खाना पका रही थीं। इसी दौरान ज़ोरदार धमाके के साथ माँ जानकी नामक यात्री बस घर की बाहरी दीवार तोड़ते हुए सीधे किचन तक पहुँच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि घर का आगे का हिस्सा और रसोई का बड़ा भाग चकनाचूर ह...