कोडरमा, अगस्त 8 -- सतगावां, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार को सतगावां प्रखण्ड के बासोडीह हाट में तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने की, जबकि संचालन मनोज भगत ने किया। बैठक में आगामी 11 अगस्त को बासोडीह से नासरगंज तक तिरंगा यात्रा निकाले जाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस यात्रा में प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस यात्रा को सफल बनाएं। बैठक में सांसद प्रतिनिधि नरेश यादव, धनंजय यादव, रणजीत सिंह, ब्रह्मदेव यादव, बबलू सिंह एवं लालू यादव सहि...