कोडरमा, अक्टूबर 11 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में उपायुक्त के निर्देश और अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी व थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में बासोडीह बाजार में तंबाकू, गुटखा और खैनी के खिलाफ सामूहिक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान दर्जनों दुकानों की जांच की गई, जिसमें आठ दुकानों से तंबाकू उत्पाद बरामद किए गए। पकड़े गए दुकानदारों शंकर पांडेय, सुदेश मिस्त्री, गिनीलाल बस स्टैंड, रूपेश कुमार, मुन्ना राम, सुनील कुमार, योगेंद्र यादव बस स्टैंड, पप्पू कुमार से जुर्माना वसूला गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। चेतावनी के बावजूद बिक्री करना अवैध है और दोबारा पकड़े जाने पर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए उत्पादों को नष्ट कर दिया गया और ...