कोडरमा, नवम्बर 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में मंगलवार से तीन दिवसीय टीचर नीड एसेसमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में नई शिक्षा नीति के तहत राज परियोजना निदेशक के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। प्रखंड के अंतर्गत 1 से 12 तक सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को इसमें भाग लेना अनिवार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार यह आकलन प्रतिदिन दो बैचों में संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है, ताकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप उनकी प्रतिभा, शिक्षण क्षमता और मानसिक विकास को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। पूरा आकलन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, आरटी बजरंगी सिंह, सुजीत कुम...