कोडरमा, सितम्बर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां में जेल भेजे गए लोगों की रिहाई का आश्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया। थाना के समक्ष आसनकोनी के ग्रामीण तीन दिनों से लगातार अपने मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। कोडरमा जिले के राजद नेता सुभाष यादव, प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पुलिस अधिकारियों के अथक प्रयास के बाद धरना समाप्त कराया गया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर राजद नेता सुभाष यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों में जेल गए लोगों को छुड़ाने में मदद करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय असहनीय है और उनके इंसाफ के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर विनोद पासवान, थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा और महि...