कोडरमा, जून 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में सोमवार को जहरीले कीट के डंक से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नारायडीह, नावाडीह एवं एक अन्य गांव में घटी, जहां पीड़ितों को घर के समीप ही कीट ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ितों की पहचान विद्यावती देवी (55 वर्ष) पति केदार प्रसाद यादव, ग्राम नारायडीह, अरविंद कुमार (46 वर्ष) पिता गाजो महतो, तथा रीता देवी (30 वर्ष) पति सुजीत राजवंशी, ग्राम नावाडीह के रूप में हुई है। तीनों को डंक लगने के बाद चक्कर, उल्टी और बेहोशी जैसे लक्षण सामने आए। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को तुरंत सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है। चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से बड़ी अनहोनी टल ग...