कोडरमा, नवम्बर 16 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के राजाबर पंचायत के रंगेनियां गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि देवर ने अपनी भाभी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल महिला की पहचान सरस्वती देवी (32 वर्ष), पति रंजीत राय, निवासी रंगेनियां के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सरस्वती देवी खेत की जुताई का काम कर रही थीं। इसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर देवर तथा गोतनी के साथ कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना के बाद परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। उधर, पीड़ित महिला ने सतगावां थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है तथा न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...