कोडरमा, सितम्बर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरो में मंगलवार को जमीन विवाद के दौरान मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में वासुदेव महतो (78 वर्ष, पिता स्व. लालजीत महतो) और दूसरे पक्ष से सुबोध यादव (45 वर्ष, पिता मलकू महतो) तथा उनके पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोडरमा रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष अपने-अपने आवेदन देने की तैयारी में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...