कोडरमा, जून 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सतगावां में गुरुवार को दाखिल-खारिज समेत अन्य भूमि संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर एकदिवसीय विशेष राजस्व शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व उपसमाहर्ता भूमि सुधार विभाग ओमप्रकाश मंडल ने किया। उल्लेखनीय है कि कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले भर में लम्बित भूमि संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु यह कैंप आयोजित किया गया था। कैंप के दौरान कुल 15 मामलों की पहचान की गई, जिनमें से 11 मामलों में संबंधित लोग उपस्थित हुए। इनमें 6 मामलों को स्वीकृत किया गया, जबकि 3 मामलों को अस्वीकृत कर दिया गया। शेष 6 मामलों को लंबित रखते हुए पुनः सुनवाई की प्रक्रिया तय की गई है। इसके अतिरिक्त दो नए मामलों में आवेदन भी प्राप्त हुए। शिविर के माध्यम से 6 लगान ...