कोडरमा, नवम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के पुतोडीह टोला में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां छत पर खेलते समय एक बच्चा नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान अमर कुमार (6 वर्ष), पिता जन्मजय कुमार, निवासी पुतोडीह महतो टोला के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगावां लाया गया। यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...