कोडरमा, नवम्बर 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में हाल के दिनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में मोटरसाइकिल चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों जंदु कुमार (पिता सर्वेश राजवंशी, ग्राम ईटांय) और कार्टुन कुमार (पिता ललन राजवंशी, ग्राम गोनरडीह) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बासोडीह बाजार स्थित भगवान गणेश मंदिर के निकट से मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद वे ढाब जंगल की ओर भाग गए थे और पहचान छिपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट और टंकी कवर जंगल में फेंक दिए तथा मोटरसाइकिल को कटैया जंगल में छिपा दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर नंबर प्लेट...