कोडरमा, नवम्बर 20 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना पुलिस ने गुरुवार को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया था। आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी। पूर्व में भी पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दो नाबालिगों को निरुद्ध किया था। इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी क्रम में गुरुवार को दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिसके गणेश मंदिर चौधरी टोला गली से चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल गिरफ्...