कोडरमा, दिसम्बर 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के खैराकला के समीप मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम चारा लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान वाहन में सवार दो मजदूर घायल हो गए। हादसे के दौरान वाहन पर सवार मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीधा कराया और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सतगावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि पिकअप वाहन बासोडीह से बिचाली लेकर गोविंदपुर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन पर चारा अधिक मात्रा में लदा हुआ था, जिसके कारण संतुलन बिगड़ते ही वाहन पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना ओवरलोड वाहनों का बेधड़क आवागमन होता...