कोडरमा, जून 24 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के वेला टांड गांव में सोमवार को आपसी पारिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला और उसका पांच वर्षीय पुत्र घायल हो गया। घायल महिला की पहचान 25 वर्षीय रीता देवी, पति सरवन रविदास के रूप में की गई है, जबकि घायल बच्चे का नाम आयुष कुमार (5) है। घटना के बाद रीता देवी ने अपने पुत्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। महिला ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसकी गोतनी (भाभी) से विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। इस संबंध में रीता देवी ने सतगावां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...