कोडरमा, नवम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि प्रखंड संसाधन केंद्र, सतगावां में सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने की। इस अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी कोटि के विद्यालयों प्राथमिक, उच्च, उत्क्रमित प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान शिक्षकों को विभिन्न अद्यतन प्रतिवेदन एवं योजनाओं से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी गई। इनमें प्रोजेक्ट रेल, ई-विद्यावाहिनी, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, इको क्लब, ई-कल्याण, स्प्लिट सिलेबस, डहर, पुस्तक वितरण एवं अच्छादन में वृद्धि जैसे विषय शामिल थे। इस अवसर पर बीआरपी मोहम्मद शहजाद आलम, बीरेंद्र प्रसाद, सीआरपी संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आर...