कोडरमा, जुलाई 4 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम ढाव बाध में गुरुवार को खेत में काम कर रहे मजदूर को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। पीड़ित की पहचान 25 वर्षीय फूलचंद मांझी, पिता सोमवार मांझी, ग्राम ढाव दुमदुम्मा निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, फूलचंद खेत में धान का विचड़ा लगा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक किसी जहरीले जीव के काटने का एहसास हुआ। पहले तो वह कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तब उसने आसपास खेत में काम कर रहे लोगों को आवाज दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों की तलाशी ली जहां लोगों ने सांप को देखा। इसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ. रामाशीष चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख...