कोडरमा, अगस्त 4 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब तक क्षेत्र में कई लोगों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय और सतर्कता का माहौल है। इसी क्रम में रविवार को थाना क्षेत्र के मोदीडीह गांव में एक महिला खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई। पीड़िता की पहचान मंजू देवी (40 वर्ष), पति जय नन्दन यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजू देवी अपने घर के समीप स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। तभी झाड़ियों से निकले एक सर्प ने उन्हें पैर में डस लिया। सर्पदंश के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि सर्प उनके ...