कोडरमा, सितम्बर 7 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड परिसर स्थित अर्धनिर्मित स्टेडियम में शनिवार को स्टार 11 स्पोर्टिंग क्लब, सतगावां की ओर से पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शाहिद उमा चरण पासवान की पत्नी बसंती देवी ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है। आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक टीम को 10-10 ओवर खेलने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन अंपायर रतन कुमार और रंजन कुमार के निर्देशन में हो रहा है। इस अवसर पर आयोजन कर्ता धर्मेंद्र कुमार, रतन कुमार, सुबोध कुमार, मनोरंजन कुमार, गुड्डू कुमार समेत स्टार 11 स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...