कोडरमा, अगस्त 9 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के गांगडीह में शुक्रवार की देर रात एक किराना दुकान में चोरी की घटना हुई। दुकानदार अशोक प्रियदर्शी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे करीब 22 हजार रुपये नगद व कुछ छुट्टे पैसे चुरा लिए। सामान सुरक्षित मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि शुक्रवार शाम सुरेंद्र राम के छोटे पुत्र के साथ हुई कहासुनी के बाद उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...