कोडरमा, सितम्बर 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के नासरगंज स्थित थाना मोड़ के समीप पूर्व मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने रविवार को चार सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चौमुखी विकास की दिशा में सड़क, पुल-पुलिया, नाली, गली, बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। वहीं मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिजली की भारी कटौती के कारण जनता परेशान है। शिलान्यास होने वाले कार्यों में नासरगंज से शिवपुर सड़क (लंबाई 2 किमी, लागत लगभग 82 लाख), योगीडीह से मनोरथडीह भाया गाजेडीह सड़क (लंबाई 2.6 किमी, लागत लगभग 1.62 करोड़), मिडिल स्कूल बासोडीह से राजावर तक सड़क मरम्मत कार्य (लंबाई 9.7 किमी, लागत लगभग 4.54 करोड़), पचमौह से कोठियार होते हुए पचाने तक सड़क मरम्मत कार्य (लं...