कोडरमा, फरवरी 19 -- सतगावां। प्रखंड में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन हिन्दी ए,हिन्दी बी की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई। प्रखंड में कुल परीक्षार्थी लगभग 1335 में परीक्षा केंद्रों की संख्या चार है। राज्य संपोषित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह,मध्य विद्यालय बासोडीह,मध्य विद्यालय खुट्टा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह है। तीसरे दिन हिन्दी ए,हिन्दी बी विषय की परीक्षा में मध्य विद्यालय बासोडीह में कुल 250 छात्र में कोई भी अनुपस्थित नहीं पाए गए। मध्य विद्यालय खुट्टा परीक्षा केंद्र में 197 में 194 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, तीन छात्र अनुपस्थित रहे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीडीह में 250 परीक्षार्थी और राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में 638 परीक्षार्थी में 628 परीक्षार्थी शामिल और 10 परीक्षार्थी अन...