कोडरमा, जून 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि. थाना क्षेत्र के बरियारडीह स्थित बासोडीह बाजार के समीप मंगलवार की रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पांच दुकानों की दीवार और ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने रवि चिकन दुकान से 15 हजार रुपए ले भागे और करीब 20 देसी मुर्गियों को मार डाला। इसके अलावा विधायक मद से बने सुलभ शौचालय में लगे मोटर उखाड़ दिया। वही विनोद यादव के बस स्टैंड स्थित होटल से सामान की चोरी कर ली। साथ ही सुल्तान मुर्गा दुकान में भी चोरी कर ली। मरचोई मोड़ के समीप भूषण प्रसाद के होटल में चोरी का प्रयास किया। घटना के संबंध में स्थानीय थाना को इसकी लिखित सूचना देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...