कोडरमा, मई 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र की कोठियार पंचायत के मुर्गियां चक जंगल में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने करीब एक हजार किलो जावा महुआ और सौ लीटर शराब जब्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया। साथ ही साथ शराब बनाने वाले उपकरण को भी ध्वस्त किया गया। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निखिल चंद्र ने बताया कि कोठियार के अलावा सतगावां थाना के नजदीक स्थित बंबू बीयर बार में भी छापेमारी की गई। वहां से भी सात बोतल बरामद किए गए। सतगावां में अवैध रूप से महुआ और अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार की सूचना बराबर मिल रही थी। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापामारी में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...