कोडरमा, नवम्बर 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम ढाब में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चितरंजन यादव (40 वर्ष), पिता लालो महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चितरंजन यादव रोज की तरह सुबह अपने ई-रिक्शा को घर के बाहर निकालने जा रहे थे। बताया जाता है कि उनका रिक्शा घर के पास ढलान पर खड़ा था। इस दौरान अचानक ई-रिक्शा चालू हो गया और अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। हादसे में चितरंजन यादव ई-रिक्शा और दीवार के बीच दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए गोविंदपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और ...