कोडरमा, नवम्बर 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम चांदडीह के समीप गुरुवार को एक ई-रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान फिरोजा खातून (40 वर्ष), पति रियाज अंसारी, ग्राम रजघट्टी निवासी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा अचानक सड़क पर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सवार फिरोजा खातून को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा चालक की मदद से घायल महिला को सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया। बताया गया कि महिला के बाएं हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुँचे।

हिंदी ...