कोडरमा, दिसम्बर 5 -- सतगावां। प्रखंड के कलीडीह मोड़ कोडरमा मार्ग स्थित 'जानवी ट्रेडर्स' इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी, मुखिया अमर कुमार और विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव मौजूद रहे। शोरूम के संचालक अश्विनी कुमार (सोनू) ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया गया है। शोरूम चालू होने के पहले 7 दिनों तक प्रत्येक नई स्कूटी पर विशेष छूट के साथ गिफ्ट में एक चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में विनोद यादव, प्रदीप यादव, दिवाकर यादव, प्रभास यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, सोनू यादव, अखिलेश कुमार, विक्रम यादव, इंद्रदेव यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...