कोडरमा, सितम्बर 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, मुखिया गंगिया देवी, अमर कुमार, मंजू देवी, सदानंद यादव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंतर्गत लाभुक मनवा देवी और मानिक भुइया (माथाडीह निवासी) को उनके नए पक्के घर की चाभी प्रदान की गई। गृह प्रवेश के दौरान मुखिया और पंचायत समिति के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर नव निर्मित आवास में नारियल फोड़कर और फीता काटकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश संपन्न किया गया। बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक ने बताया कि अबुआ आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरत...