कोडरमा, दिसम्बर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम डेबोडीह में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय मासूम अतीफ मोहम्मद (पिता: मोहम्मद मसीम अंसारी) को आवारा कुत्तों ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान बच्चे घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक दौड़ते हुए आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। पास खड़े ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया, लेकिन तब तक अतीफ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोडरमा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अपने बच्चों को घर के बाहर खेलने की अनुमति देने में सतर्क हो गए हैं और आवार...