कोडरमा, नवम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड स्थित ग्राम देवोडीह में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच कर घायल कर दिया। घायल बच्चे की पहचान नमोम अहमद (6 वर्ष) पुत्र मोहम्मद शहजाद आलम, निवासी ग्राम देवोडीह, के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की स्थिति अब खतरे से बाहर है। परिजनों ने प्रशासन से क्षेत्र में आवारा कुत्तों की सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...