कोडरमा, सितम्बर 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के कोठीयार पंचायत अंतर्गत ग्राम सिमरातरी में सोमवार की रात पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी कर अवैध उजला पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त किया। मौके से चालक रंजीत कुमार (पिता- सदानंद यादव, ग्राम पछियारीडीह, थाना गावां) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी, कोडरमा को मिली थी, जिसके आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार और थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि पत्थर सिमरातरी जंगल से लाया गया था और इसे एक फैक्ट्री में पिसाई के लिए भेजा जा रहा था। चालक किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जब्त ट्रैक्टर वन विभाग परिसर में रखा गया है। कार्रवाई में वन विभाग के अजीत कुमार जायसवाल, इस्लाम अं...