कोडरमा, सितम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां में अंग्रेजी शराब की तस्करी को लेकर दो युवकों को दो बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई डिग्री कॉलेज से लगभग 200 मीटर दूरी पर की गई। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष गश्ती दल एवं एंटी क्राइम टीम लगातार सक्रिय हैं। गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर मार्ग पर अवैध शराब के परिवहन की खबर मिलने पर पुलिस ने चेकिंग लगाई। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक गश्ती को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ब्लैक रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर) पर एक सफेद बोरे में चार कार्टून रॉयल स्टैग प्रीमियम शराब बरामद हुई। दूसरी मोटरसाइकिल थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श...