कोडरमा, जून 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि सतगावां थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित कोठियार पंचायत के रतनपुर गांव में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की बरामदगी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों और स्थानीय चौकीदार द्वारा शव होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले पांच दिनों से रतनपुर गांव में बिना वस्त्र के घूमता देखा जा रहा था। शव की बरामदगी के बाद आसपास के क्षेत...