कोडरमा, जुलाई 4 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से एमडीएम को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश बड़ाइक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राउतडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के उपरांत बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को परोसा जा रहा मध्यान भोजन संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण पाया गया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ रसोईघर एवं विद्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। बीडीओ ने कहा कि एमडीएम योजना बच्चों के पोषण के लिए बेहद जरूरी है, ऐसे में इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक, रसोइया एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...