कोडरमा, जनवरी 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बासोडीह में गुरुवार को कोडरमा एवं सतगावां प्रखंड इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) जगन्नाथ प्रसाद को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ जिला अध्यक्ष शिवशंकर रजक, संगठन सचिव सुभाष चंद्रा, महासचिव रविकांत रवि, कार्यालय सहायक राजू धोबी तथा सदस्य सत्यदेव प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जगन्नाथ प्रसाद के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में प्रखंड की शैक्षणिक व्यवस्था को नई मजबूती मिली। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के हित में सदैव सकारात्मक भूमिका निभाई। इकाई एवं शिक्षकों की ओर से उन्हें अंगव...