कोडरमा, जनवरी 9 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रवि जैन ने सतगावां प्रखंड का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का भी जायजा लिया। साथ ही मनरेगा एवं आंगनवाड़ी से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे के क्रम में उप विकास आयुक्त बस स्टैंड पहुंचे, जहां सड़क किनारे लगने वाले बाजार के कारण उत्पन्न यातायात समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए तथा बाजार के कारण लगने वाले जाम से आम लोगों को राहत दिलाई जाए। इसके अलावा उन्होंने बासोडीह पंचायत भवन जाने वाली सड़क क...