कोडरमा, अगस्त 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सतगावां प्रखंड में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी ने सुबह 9:00 बजे, थाना परिसर में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने 9:15 बजे, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर रविंद्र कुमार ने 9:30 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन प्रतीक्षा मिंज ने 10:30 बजे तथा राज्य संपोषित 2 उच्च विद्यालय बासोडीह में प्राचार्य बसंत कुमार ने ध्वजारोहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...