कोडरमा, सितम्बर 12 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम में भाजपा नेता, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है और रिम्स-2 परियोजना के नाम पर आदिवासियों की रैयती जमीन को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के पास निर्माण कार्य के लिए प...