कोडरमा, अक्टूबर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बुधवार सुबह से ही दिखने लगा। तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, वहीं सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। खेतों में खड़ी धान की फसल तेज हवा और बारिश के कारण गिर गई है, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कटे हुए धान के फसल पानी में भीग जाने से उनके अंकुरित होने की संभावना बढ़ गई है। किसानों को डर है कि पिछले साल की तरह इस बार भी मौसम की मार से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। पिछले वर्ष गेहूं की फसल कटाई के समय लगातार हुई बारिश से बर्बाद हो गई थी, और इस बार वही दृश्य दोहराने की आशंका बढ़ गई है। खेतों में धान की फसल के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फस...