कोडरमा, जनवरी 9 -- सतगावां। प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही अत्यधिक ठंड और लगातार छाए कुहासे के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम की इस मार से दलहन, तेलहन सहित आलू, टमाटर, लहसुन और हरी पत्तेदार सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खेतों में लगी आलू की फसल पर पाला पड़ने से पौधे पूरी तरह मुरझा गए हैं, जिससे आलू की वृद्धि रुक गई है और उपज पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि पाले के कारण आलू की फसल से इस बार उम्मीद के अनुरूप उत्पादन नहीं हो पाएगा। वहीं अरहर की फसल में लगातार हो रहे कुहासे के कारण फूल झड़ने लगे हैं, जिससे दाना बनने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। टमाटर की फसल को भी ठंड और कुहासे से भारी क्षति पहुंची है और अधिकांश खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इसके अलावा सरसों की फसल में कुहासे के प्रभाव से...