कोडरमा, अगस्त 4 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रखंड मुख्यालय, जहां से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार होती है, वहीं जलजमाव की स्थिति बन गई है। मुख्यालय जाने वाली सड़कें भी पानी में डूबी हुई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण राजघाटी, गजहड़ सहित कई गांवों में कच्चे मकान ढह गए हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और कई घरों एवं दुकानों में भी घुस चुका है। धान के खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों को फसल नुकसान की आशंका सताने लगी है। प्रखंड क्षेत्र की कच्ची सड़कों की स्...