कोडरमा, सितम्बर 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र सतगावां में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद ने की जबकि संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने किया। गोष्ठी में सभी श्रेणी के विद्यालयों-प्राथमिक, मध्य, उच्च तथा उत्क्रमित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक शामिल हुए। बैठक में यू-डाइस प्लस, ईपी, जीपी, एफपी रेल प्रोजेक्ट, ई-विद्यावाहिनी, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, इको क्लब, ई-कल्याण, स्प्लिट सिलेबस, एसएचबीआर, जिम्मेवारी पंजी, ई-बीबी प्रश्नपत्र डिमांड, अच्छादन में वृद्धि जैसे अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी विषयों पर पीपीटी स्क्रीन प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षकों को कमियों की जानकारी दी गई और समय...