कोडरमा, जून 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के कारण जलस्रोतों का जलस्तर तेजी से घट रहा है। कुएं, नदी और चापाकलों का जलस्तर नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर चापाकलों में पाइप जोड़ने की आवश्यकता पड़ रही है, जिससे कई गांवों और मोहल्लों में पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गई है। पेयजल संकट को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार के निर्देश पर विभागीय कर्मी और चापाकल मिस्त्री शंकर कुमार एवं राहुल कुमार द्वारा विभिन्न गांवों में चापाकलों की मरम्मती का कार्य लगातार किया जा रहा है। उनके इस प्रयास से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता सहित नलकूप मिस्त्रियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।...