कोडरमा, नवम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मियों को शुक्रवार को सहायक आचार्य पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। एक साथ 10 लोगों को मिली यह नियुक्ति सतगावां प्रखंड के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों के घरों में खुशी का माहौल देखा गया और परिजनों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। नियुक्ति प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से मनोज प्रसाद यादव, राजेश रंजन, नीरज कुमार, अजय कुमार, सनोज कुमार, मिथलेश प्रसाद यादव, सीताराम प्रसाद, दिलीप कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, रितेश कुमार, सुजीत कुमार एवं सुनील कुमार हिमांशु शामिल हैं। इन सभी को सहायक आचार्य के रूप में नियुक्ति मिली है। नई नियुक्ति से उत्साहित रितेश कुमार ने कहा...