कोडरमा, सितम्बर 11 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड के कृषि प्रक्षेत्र कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश स्वाशि की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा एरो स्विफ्ट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को कृषि क्षेत्र की 25 एकड़ भूमि लीज पर दिए जाने का कार्यक्रम संपन्न किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बत्तख पालन और सब्जी उत्पादन सहित अन्य कृषि कार्यों की जानकारी किसानों को दी गई। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रोहन देव, बीटीएम अरविंद पांडेय, कौशल कुमार, सुबोध सिंह, संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...