कोडरमा, अगस्त 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय झारखण्ड सेवा संस्थान सतगावां इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतगावां थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। थाना प्रभारी ने महिला अपराध, मानव तस्करी, तंबाकू एवं मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव, आपातकालीन सेवाएं, यातायात नियम, साइबर धोखाधड़ी, व्यक्तिगत सुरक्षा बाल विवाह एवं बाल मजदूरी जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों में जागरूकता फैलाई जा सके। साथ ही थाना प्रभारी ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधकों से अपील की कि वे भी अपने स्तर से बच्चों को ऐसे उपयोगी विषयों पर जागरूक करने का...