कोडरमा, नवम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह निवासी बिजली मिस्त्री उस्मान गनी (35 वर्ष), की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात अचानक सीने और पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए पटना ले जाया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक उस्मान गनी 2008 से बिजली विभाग में अनुबंध पर कार्यरत थे और क्षेत्र के वरिष्ठ एवं अनुभवी मिस्त्रियों में गिने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव और मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। हर कोई गमगीन नजर आया। परिजनों के अनुसार, उस्मान गनी रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। बताया गया कि सतगावां प्रखंड ने चौथे बिजली मिस्त्री को खो दिया है। इससे पूर्व कालीडीह के...