कोडरमा, जुलाई 6 -- सतगावां। रविवार को सतगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम ड्यूटी पर तैनात थाने के चौकीदार मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए। घायल की पहचान ब्रहमदेव राय (उम्र 50 वर्ष), पिता स्वर्गीय बद्री राय, ग्राम राजाबर निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, बरमदेव राय मुहर्रम ड्यूटी के सिलसिले में राजाबर में मौजूद थे। ड्यूटी के दौरान वे जब मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस दौरान उनका पैर साइलेंसर के पास आ जाने से झुलस गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...