कोडरमा, दिसम्बर 4 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के खुटा पंचायत अंतर्गत ग्राम झांझीडीह में रहने वाले रंजनी कुमारी, पत्नी रणधीर कुमार यादव ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर घर में लगी आग से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके घर में अचानक आग लग गई, जिससे हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। रंजनी कुमारी ने कहा कि आग में उनके घर का अनाज, कपड़े, लकड़ी के फर्नीचर, चारपाई और अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगते ही उन्होंने और आसपास के लोगों ने हो-हल्ला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आवेदन में उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार गरीब है और घर में आग लग जाने के कारण उनका जीवन यापन कठिन हो...